नई दिल्ली, मार्च 13 -- Penny Stock: एक छोटी कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर टूटकर 10 रुपये से नीचे आ गए हैं। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में लुढ़ककर 9.74 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 40 पर्सेंट गिर गए हैं। वहीं, पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले दो साल में दनादन दो बार बोनस शेयर का तोहफा अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है। पांच साल में 2600% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयररामा स्टील ट्यूब्स के शेयर पिछले पांच साल में 2682 पर्सेंट उछल गए हैं। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 35 पैसे पर थे। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 13 मार्च 2025 को 9.74 रुप...