नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Bonus Share: 10 रुपये से कम की कीमत वाले Julien Agro Infratech Ltd के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। आज यानी सोमवार को कंपनी शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड की है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में ...आज ही है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि 1 शेयर पर 1 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए Julien Agro Infratech Ltd ने आज यानी 6 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होगा उन्हें बोनस शेयर मिलेगा। यह भी पढ़ें- यह 3 डिफेंस शेयर हैं एक्सपर्ट की पसंद, लिस्ट में HAL भी, चेक करें टारगेट प्राइसशेयरों में 20% की तेजी आज सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेय...