नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Stock Split: 10 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Regis Industries Ltd ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी एक्सचेंज को 4 अगस्त को दी गई है। बता दें, कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।रिकॉर्ड डेट अगले महीने एक्सचेंज को दी जानकारी में Regis Industries Ltd ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर योग्य निवेशकों को एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 12 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। यह भी पढ़ें- 10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनीशेयरों का हो चुका है बंटवारा Regis Industries Ltd के शेयरों का बंटवारा ...