नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Panth Infinity share: भारतीय शेयर बाजार भले ही गुरुवार को बिकवाली मोड में था लेकिन कुछ पेनी शेयरों की डिमांड थी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ऐसे ही एक पेनी शेयर- पंथ इन्फिनिटी लिमिटेड पर दांव लगाने की होड़ देखी गई। 10 रुपये से भी कम कीमत वाले इस शेयर में करीब 10 पर्सेंट का उछाल आया। यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया।शेयर का परफॉर्मेंस पंथ इन्फिनिटी लिमिटेड शेयर की पिछली क्लोजिंग 8.06 रुपये थी जो गुरुवार को 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 8.86 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, यह शेयर भाव 52 वीक हाई से कम है। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो 12.77 रुपये है। शेयर का यह भाव इसी साल जुलाई महीने में था। नवंबर 2024 में शेयर 6.06 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।कंपनी के...