नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Penny Stock: कमजोर शेयर मार्केट में भी एक छोटा शेयर बड़ा कमाल कर रहा है। पेनी स्टॉक स्प्राइट एग्रोहिट के शेयर लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट मार रहा है। यह गुरुवार, 13 फरवरी को 5 प्रतिशत अपर सर्किट के साथ 8.11 रुपये पर बंद कर हुआ। यह 11 फरवरी से ही उड़ान पर है। इन 3 सत्रों में यह 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।स्टॉक प्राइस ट्रेंड पिछले 1 साल में स्टॉक में 12 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा यह जनवरी 2025 में लगभग 56 प्रतिशत की गिरावट के बाद सिर्फ फरवरी में अब तक 15 प्रतिशत से अधिक उछाला है। अभी यह पेनी स्टॉक अगस्त 2024 में हिट किए गए 44.66 रुपये के 52-सप्ताह के हाई से लगभग 82 प्रतिशत दूर है। इस बीच, इसने अक्टूबर 2024 में दर्ज किए गए 52-सप्ताह के निचले स्तर 5.33 से 52 प्रतिशत ऊपर है।क्यों चढ़ रहा शेयर 11 दर...