अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के रियाज कॉलोनी में 10 रुपये के लिए उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को शांतिभंग में पाबंद किया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जवां क्षेत्र के हैबतपुर सिया निवासी कैलाश ने रियाज कॉलोनी के रहीस अनवर की दुकान से भैंस की सीमेंट की नांद खरीदी थी। इसकी कीमत 500 रुपये थी। रविवार को कैलाश ने गांव के ही ई-रिक्शा चालक सत्यपाल सिंह को रुपये देने के लिए भेजा था। सत्यपाल 490 रुपये देने की बात करने लगे। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और सत्यपाल को थप्पड़ मार दिया गया। मारपीट के बाद करीब आधा घंटा तक जमकर पथराव हुआ। इसमें बाइकें टूट गईं। लोग दुकानें बंद करके भागने लगे। वहीं, दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए थे। एक की हालत गंभीर है, जिसका जेएन म...