नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को BSE में करीब 6 पर्सेंट के उछाल के साथ 10.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा पहले से कम हुआ है, इसी के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले 3 महीने में 63 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10.57 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.12 रुपये है। पहले से कम हुआ कंपनी का घाटाटेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5524.2 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में वोडाफोन आइडिया को 7175.9 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। तिमाही आ...