बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- 10 रुपये की भिंडी के लिए पीटा था बेरहमी से, हुई मौत छह महीने पहले हुई थी मारपीट, परिजनों ने कहा उसी से गयी जान चेरो ओपी क्षेत्र के नेमचंद बाग गांव की घटना फोटो: हरनौत मौत-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान परिजन। हरनौत, निज संवाददाता। 10 रुपये की भिंडी के कारण एक अधेड़ की बेरहमी से पिटाई की गयी थी। लंबे समय तक इलाज भी चला। मंगलवार की रात उनकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के कारण ही उनकी जान गयी है। उन्होंने पुलिस से हत्या के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना चेरो ओपी क्षेत्र के नेमचंद बाग गांव की है। दरअसल, मारपीट की घटना छह महीना पहले 19 मई की है। मृतक गांव के ही 58 वर्षीय चंदारिक मांझी है। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची तो परिवार के लोग ह...