ग्वालियर, मई 17 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट पर बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। हमलावार दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे। हमलावरों में से एक छोटू भदौरिया ने दुकानदार से सिगरेट मांगी थी। इस पर किराना दुकान के मालिक ने उससे उ‌धारी के 250 रुपए देने को कहा। छोटू ने कहा बाद में दूंगा। इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के रुपए देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद हुआ और उसके बाद छोटू वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह और 3 अज्ञात युवकों ने दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।हमलावरों में से 4-5 युवको...