नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के लिए जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म में उनके इमोशनल और इंटेंस किरदार को पसंद किया जा रहा है। डायलॉग वायरल हो रहे हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस और सादगी के लिए पहचाने जाने वाले हर्षवर्धन लंबे समय बाद कामयाबी का स्वाद चख रहे हैं। उनके लिए इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं था। एक्टर ने हाल में अपने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुते बताया कि कभी उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे।10 रुपए में खाना सफलता के इस दौर में भी, हर्षवर्धन राणे अपने स्ट्रगल के शुरुआती दिनों को नहीं भूले हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, और उन्हें सिर्फ 10 रु...