बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर सदर अस्पताल परिसर स्थित राष्ट्र कवि दिनकर ब्लड केंद्र में 10 रक्तदातओं ने एक-एक यूनिट ब्लड देकर समाजसेवा की मिसाल पेश की। ब्लड देने वालों में एबीवीपी के आठ युवक व डॉ. ब्रजेश कुमार के दो कंपाउण्डर का नाम शामिल है। डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए हर युवाओं से लेकर अन्य रक्तदाताओं को एक-एक यूनिट ब्लड देने की अपील की। मौके पर ब्लड केंद्र प्रभारी डॉ. पूनम कुमारी के अलावा विनोद कुमार, नीतीश कुमार, अभिनंदन कुमार, अंजु कुमारी, मनोज कुमार आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...