नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- मारुति डिजायर देश की सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाला सेडान है, इसमें कोई दोराय नहीं है। ये कार हर महीने अपने कॉम्पटीटर से मीलों आगे नजर आती है। इतना ही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2025 की रिपोर्ट देखने के पता चलता है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में डिजायर नंबर-1 रही। वहीं, इस हर 10 में से 5 लोगों ने खरीदा। जी हां, इसके पास लगभग 50% मार्केट शेयर रहा। कहने को टॉप-10 की लिस्ट में हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, हुंडई वरना, टाटा टिगोर जैसे मॉडल शामिल हैं, लेकिन सेल्स के मामले में ये डिजायर के आसपास भी नहीं है। बता दें कि डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए है। चलिए आपको टॉप-10 सेडान की FY25 की लिस्ट दिखाते हैं। बात करें सेडान सेल्स की तो मारुति डिजायर की FY25 में 1,65,021 यूनिट बिकीं। FY24 में इसकी 1,64,517 यूनिट बिकी...