लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने शहर की 10 पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) का वर्चुअल निरीक्षण किया। एडी के वर्चुअल निरीक्षण में 10 में से नौ पीएचसी के डॉक्टरों ने उनका वीडियो कॉल नहीं उठाया। वर्चुअल निरीक्षण में वीडियो कॉल न उठाने वाले और सही जानकारी न देने वाले डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ को दिया है। इन सभी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने 22 जुलाई को सुबह सवा 11 बजे से वर्चुअल माध्यम से पारा, आजाद नगर, जुगौली, मवैया, जियामऊ, महानगर, नाका, वृंदावन, खदरा और दौलतगंज पीएचसी के अधीक्षकों को सामान्य कॉल और वीडियो कॉल किया। डॉ. गुप्ता ने इस वर्चुअल निरीक्षण का ब्योरा दर्ज किया। उसके बाद सीएमओ लखनऊ क...