हजारीबाग, नवम्बर 18 -- बरही प्रतिनिधि। चौपारण के नगवां गांव की सृष्टि कुमारी, पिता विजय प्रसाद गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्टेट लेवल पर टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। सृष्टि पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके पहले वह नेशनल गेम स्टेट में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सृष्टि को शूटिंग की तैयारी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। महंगे उपकरण और ट्रेनिंग खर्च के लिए सहारा न मिलने से उनकी प्रैक्टिस प्रभावित हो रही थी। बरही अनुमंडलीय साहू समाज ने आगे बढ़कर उनका समर्थन किया और रविवार को 21,000 की सहयोग राशि उनकी माता सुमित्रा देवी को चेक से प्रदान किया। यह सहयोग अनुमंडलीय साहू समाज के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में दिया गया। मौके पर युवा अध्यक्ष बीरबल साहू,...