उरई, जनवरी 14 -- उरई। शहरी क्षेत्र में तकरीबन 500 से 600 गिग वर्कर इस समय काम कर रहे हैं। सर्दी गर्मी या तेज बारिश या फिर आंधी तूफान हर सीजन में 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन किए गए ऑर्डर की डिलीवरी देने की बाध्यता से अमूमन गिग वर्कर्स या तो हादसे का शिकार हो जाते थे या फिर यातायात नियमों को तोड़कर अपने टारगेट को पूरा करते थे। यह बाध्यता खत्म होने से उनमें खुशी है क्योंकि अब उनको रिस्क नहीं लेना पड़ेगा और ना ही यातायात नियमों को तोड़ना पड़ेगा। ----- इन दिनों सर्दी का सीजन चल रहा है उस पर सुबह कोहरे और ठंड के बीच में घरेलू सामान दस मिनट के अंदर डिलीवर करना आसान नहीं है। अगर वह तय समय पर सामान नहीं पहुंचाते हैं तो उपभोक्ता उनकी शिकायत करते हैं, जिससे उनकी रेटिंग गिरती है और कंपनी द्वारा उनकी आइडी बंद की जा सकती है। अगर एक दिन में निर्धारित लक्ष्य ...