फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। दस मिनट में डिलीवरी की बाध्यता से मुक्ति ने गिग वर्कर्स को बड़ी मुक्ति दी है। राइडिंग के दौरान वर्कर्स की सुरक्षा को देखते हुए समय सीमा पर रोक लगाए जाने से यह खुश है। इनका मानना है कि समय की बाध्यता खत्म होने से कई तरह के जोखिमों से न सिर्फ मुक्ति मिलेगा बल्कि अब ग्राहकों को सहज व सुविधाजनक सेवाएं मुहैया करा सकेंगे। शहर में विभिन्न क्विक कॉमर्स कंपनियों में हजारों युवा गिग वर्कर्स (डिलीवरी मैन) के रुप में काम कर रहे है। एप के माध्यम से होटल रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री के आर्डर पर बाइक उठाकर घरों तक पहुंचाने का काम करते है। ऐसे विभिन्न एप में आर्डर के बाद ग्राहकों को 10 से 20 मिनट तक पहुंचाने का मैसेज भेजा जाता है। विभिन्न एप में डिलीवरी का काम करने वाले सरताज, राहुल, अमन, पवन, आशीष, दिलीप, फराज हसन, महफुज, प्...