नई दिल्ली, जनवरी 3 -- बेहतर काम की परिस्थितियों और मेहनताने में सुधार की मांग को लेकर गिग कर्मचारियों एक समूह ने बीते दिनों हड़ताल की थी। भले ही ई-कॉमर्स और ऑनलाइन ऑर्डर फूड की डिलिवरी करने वाले प्लेटफॉर्मों का कहना था कि हड़ताल से उनके कामकाज पर कोई खास असर नहीं पड़ा लेकिन इस घटना ने इस मुद्दे को गरमा दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गिग कर्मचारियों के हक में आवाज बुलंद करते नजर आए। उन्होंने एकबार फिर गिर वर्करों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए कहा है कि 10 मिनट में डिलिवरी का जश्न मनाने की जगह इंसानी गरिमा जरूरी है। उन्होंने गिग कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिखी है।मजदूरों की मांग की अनदेखी खतरनाक राघव चड्ढा ने लिखा- देश के विभिन्न हिस्सों में डिलीवरी पार्टनर्स यानी गिग कर्मचारियों ने बुनियाद...