पटना, मई 6 -- पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देश भर में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। इसके तहत बिहार के चुनिंदा शहरों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इनमें राजधानी पटना के अलावा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय और बरौनी शामिल है। पटना में प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत बुधवार को पूरे शहर की बिजली 10 मिनट के लिए बंद कर दी जाएगी। सभी चौक-चौराहों एवं अन्य प्रमुख स्थानों को मिलाकर कुल 80 जगहों पर सायरन बजाए जाएंगे। सड़कों पर वाहनों के पहिए भी थम जाएंगे। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को कहा कि बुधवार शाम 6 बजकर 58 मिनट पर एक साथ सायरन बजाए जाएंगे। सायरन 2 मिनट तक बजते रहेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे पूरे शहर की बिजली काट दी जाएगी। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों के पहिए भी थम जाएंगे। वाह...