लखनऊ, अक्टूबर 12 -- गोमती नगर विपुल खंड के सहज योग ध्यान केंद्र की ओर से हुए दो दिवसीय सहज योग राष्ट्रीय युवा शक्ति सेमिनार में पूज्य माता निर्मला देवी के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए। सेमिनार में युवा साधकों ने हिस्सा लिया। सेमिनार का उद्देश्य युवाओं में आत्म जागरण, मानसिक संतुलन और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाना था। सहज योग के माध्यम से कुंडलिनी शक्ति की सहज जागृति से साधक को आत्म साक्षात्कार का अनुभव सहजता से प्राप्त होता है। यह ध्यान पद्धति वैज्ञानिक, निशुल्क और सर्वसुलभ है। रोजाना 10 मिनट का ध्यान शांति, निर्विचारित अवस्था और मानसिक संतुलन लाता है। सेमिनार के आयोजक मंडल में राष्ट्रीय युवा कोऑर्डिनेटर रश्मि उमाले, लखनऊ सिटी युवा कोऑर्डिनेटर विदित कलसी, प्रचार प्रसार कोऑर्डिनेटर निशित गुप्ता, स्कूल टीम कोऑर्डिनेटर रंजना ...