शाहजहांपुर, मई 8 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। घड़ी में जैसे ही 7:59 बजे सरकारी दफ्तरों- सार्वजनिक स्थानों व महानगर के चौराहा- तिराहों पर तेज सायरन की तेज आवाज और पूरे जिले में ब्लैक आउट हो गया। जैसे ही घड़ी में 8 बजे ब्लैक आउट के चलते मानो पूरा शहर थम सा गया, जो जहां था, वह दस मिनट के लिए रुक गया। वाहनों को लोगों ने सड़कों के किनारे पार्क कर ब्लैक आउट में सहभागिता कर बाहरी ताकतों व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एकजुटता दिखाई। कवि तिराहा, टाउनहाल, अजीजगंज, बरेली मोड़, सदर बाजार, गोविंदगंज, खिरनी चौराहा, सुभाष चौराहा समेत अन्य मुख्य बाजारों व घरों में ब्लैक आउट कर देश की एकता-अखण्डता व आपसी भाईचारे का परिचय दिया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दृष्टिगत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए मॉक ड...