नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के अंदर कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। दरअसल, दो ट्रेनें लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई। इसकी घोषणा होते ही लोग उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते कई गिर पड़े और लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ते रहे। रेलवे के डीसीपी केपीएस मलहोत्रा ने बताया कि दो ट्रेंने लेट थीं। इस वजह से प्लेटफार्म पर लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ऐसे में कम जगह में लोगों की काफी गैदरिंग हो गई और 10-15 मिनट के अंदर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। उन्होंने बताया कि किसी ट्रेन के प्लेटफार्म चेंज होने की बात नहीं है। दरअसल, जब भीड़ इकट्ठा थी तभी एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई। लोगों को लगा कि वे उसी ट्रेन में चढ़ जाएं। जब उस ट्रेन को प...