अहमदाबाद, जून 12 -- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। भूमि चौहान भी उन्हीं में से एक हैं। अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रेश हुआ, भूमि चौहान उसी फ्लाइट से लंदन जाने वाली थीं। लेकिन, 10 मिनट की देरी हो जाने से उनका फ्लाइट छूट गया। कुछ ही देर बाद उन्हें विमान के क्रेश होने की जानकारी मिली। उनका कहना है कि गणपति बप्पा ने उन्हें बचा लिया। हादसे के बारे में सोचकर वह कांप उठती है। रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूमि चौहान को अहमदाबाद की फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन ट्रैफिक में फंसने की वजह से कुछ मिनटों की देरी के कारण उनका फ्लाइट छूट गया। चौहान ने कहा कि वह अपनी उड़ान से मात्र 10 मिनट से चूक गईं और वह अपने बच जाने के बारे में सोचकर अभी भी कांप रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जान जाने के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गई ह...