रामपुर, अगस्त 25 -- जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत हर घर नल योजना में 10 माह से कार्यदायी संस्था को बजट नहीं मिला। बजट न मिलने के चलते 200 से अधिक ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं अटकी हुई हैं। इन परियोजनाओं के संचालन को लेकर 250 करोड़ की मांग केंद्र सरकार को भेज दी गई है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर पेयजल आपूर्ति दिए जाने के लिए गांव-गांव पाइप लाइन बिछवाई जा रही है, ताकि ग्रामीणों को घर में ही पेयजल मुहैया हो सके। जिले में 561 पेयजल परियोजनाओं की कार्ययोजना स्वीकृत की गई थी। इन परियोजनाओं पर जल निगम की ओर से कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्य शुरू कराया गया था। अक्टूबर 2024 में 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। इसके बाद से 10 माह बीत चुके हैं और केंद्र सरकार की ओर से कार्यदायी संस्था को दोबारा बजट जारी नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों ...