मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चेन स्नैचिंग और छिनतई के मामले में गिरफ्तार कुख्यात मो. इमरान अली और उसके साथी मुजाहिद की पुलिस आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। दोनों बीते 10 माह से सदर, मिठनपुरा, कांटी और काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में चेन व पर्स छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की जांच में चारों थाना की आठ वारदात में इनकी संलिप्तता सामने आई है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के हुलिए से दोनों की कद काठी मेल खा रही है। जेल में बंद दोनों शातिरों को पुलिस अलग-अलग वारदात में रिमांड कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...