अलीगढ़, फरवरी 22 -- 10 माह में ही बंद हो गई अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा -फ्लाई बिग कंपनी ने प्लेन भोपाल-खुजराहो-रीवा रूट पर भेजे -स्टाफ भी शिफ्ट किया गया, सिर्फ एयरपोर्ट अर्थोरिटी की टीम रूकी -11 मार्च 2024 को उड़ान योजना में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। ताला-हार्डवेयर उद्योग से इस जनपद की पहचान है...अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर सुनाई देने वाली यह आवाज बंद हो चुकी है। जी हां, 10 माह में ही एयरपोर्ट से अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा बंद हो गई है। फ्लाईबिग कंपनी ने अपने एयरक्राफ्ट व स्टाफ को मध्यप्रदेश शिफ्ट कर दिया है। पुन: उड़ान कब शुरू होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है। 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। इस पल का अलीगढ़वासियों...