पिथौरागढ़, मार्च 8 -- पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी सरकार से चिन्हींकरण की मांग करेंगे। शनिवार को अध्यक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि राज्य आंदोलन में भाग लेने वाले लोग अभी तक चिन्हित नहीं हो पाए हैं। सरकार को जल्द सक्रियता से भाग लेने वाले लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई करनी चाहिए। आगामी 10 मार्च को टकाना रामलीला मैदान में वंचित राज्य आंदोलनकारी एकत्र होंगे और डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में वंचित राज्य आंदोलनकारियों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...