सिद्धार्थ, मार्च 1 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर शुक्रवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में 10 मार्च को भगवान परशुराम के मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर के निर्माण व शिलान्यास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई गई। पूर्व विधायक ने बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर चर्चा की गई। हम सभी की कोशिश है कि भगवान परशुराम का मंदिर भव्य और दिव्य बने। इसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस दौरान लवकुश ओझा, बब्लू पाण्डेय, लालजी शुक्ल, दिलीप पाण्डेय, रघुनंदन पाण्डेय, डंपू पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, प्रिं...