बदायूं, जनवरी 4 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय अलग-अलग आपराधिक गिरोहों के कुल 10 मामलों में 38 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। यह कार्रवाई चोरी, लूट, गोवध और अन्य संगठित अपराधों को लेकर की गई है। इस्लामनगर ने चार पर कार्रवाई इस्लामनगर। क्षेत्र में सक्रिय चोरी के एक संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों मुबारिक पुत्र अकरम, इमरान पुत्र सफी, गुड्डू पुत्र शफीक सिद्दीकी और मुजीब पुत्र नजीर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से चोरी और संपत्ति संबंधी...