समस्तीपुर, मई 23 -- समस्तीपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार संजय सरावगी ने की। एसी अजय कुमार तिवारी द्वारा मंत्री व विभागीय सचिव को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मंत्री ने विभिन्न लाभूको के बीच पर्चा वितरण किया। विभिन्न अंचलों के करीब दो दर्जन से ज्यादा लाभूकों को पर्चा दिया गया। इसके बाद समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि गैर मजरुआ खास जमीन को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व के प्रत्येक 10 मामले में से एक की जांच डीसीएलआर के द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। परिमार्जन प्लस के मामलों में विभागीय न...