नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हमेशा से सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों में से एक रही है। एक बार फिर साल 2025 में भी मारुति स्विफ्ट ने अपने परफॉर्मेंस को बरकरार रखा है। बता दें कि जनवरी से लेकर अक्टूबर, 2025 के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 1,51,122 ग्राहक मिल चुके हैं। भारतीय मार्केट में मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख से 8.65 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की मंथली बिक्री के अलावा इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है कार की डिजाइन अगर डिजाइन की बात करें तो ग्राहकों को मारुति सुजुकी स्विफ्ट की राउंडेड प्रोपोर्शन, अपराइट स्टांस और कॉम्पैक्ट डाइमेंशन खूब अट्रैक्ट करती है। इसके अलावा, कंपनी ने लगातार मारुति स्विफ्ट की डि...