कानपुर, सितम्बर 8 -- 10 महीने से पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। युवक की बहन के सपने ने हत्या से पर्दा हटा लिया और पुलिस को उस तक पहुंचने में आसानी हुई जहां भाई का शव दफन था। दरअसल रक्षाबंधन पर मृतक शिवबीर बहन पूजा के सपने में आया और कहा, बहिनी मुझे बहुत मारा गया है। इस सपने से विचलित हुई जामू में रहने वाली बहन ने यह बात मां सावित्री को बताई। लंबे समय से बेटे से बात न होने और बहू के अलग-अलग बयान से सावित्री पहले से ही शंकाग्रस्त थी, बेटी पूजा के इस सपने ने उन्हें और परेशान कर दिया। इसके बाद सावित्री ने चौकी, थाना और कमिश्नरेट पुलिस एक कर दिया। वह हर दर पर गई और बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई। सचेंडी पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद भी कोई कार्रवाई आगे न बढ़ने से परेशान सावित्री डीसीपी पश्चिम द...