नई दिल्ली, जुलाई 29 -- एकता कपूर का मच अवेटेड शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 आज यानी 29 जुलाई से फिर शुरू हो रहा है। टेलीकास्ट से पहले मिहिर विरानी यानी अमर उपाध्याय ने शो की कहानी की हिंट दी। उन्होंने बताया कि वह अब बड़े बिजनस मैन के रूप में दिखाई देंगे। घर बदल जाएगा, बच्चे बदल जाएं लेकिन उनकी और तुलसी की केमिस्ट्री पुरानी जैसी होगी।फील वही, होंगे नए ट्विस्ट्स अमर उपाध्याय इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बात कर रहे थे। शो के बारे में उन्होंने बताया, 'समय बदल गया है तो हम भी उसी हिसाब से बदल गए हैं। लड़के-लड़कियां बदल गए हैं, घर बदल गया है लेकिन शो का फील वही रहेगा। परिवार के संस्कार वही रहेंगे। स्मृति जैसी बच्चों के साथ थी वैसी रहेगी और मिहिर भी नहीं बदलेगा। फीलिंग वही होगी लेकिन ट्विस्ट के साथ। शो को मॉर्डनाइज किया है।'बड़ा बिजनसमैन बन गया ...