फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, 10 महीने के बच्चे ने खेलते हुए अपने गले में हड्डी का टुकड़ा ले लिया और उसको निगल गया। टुकड़ा सांस नली में चला गया और बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिजन तीन दिन तक दूसरे चिकित्सकों के पास लेकर बच्चे को दौड़ते रहे और बच्चे की हालत खराब हो गई। ईएनटी के पास पहुंचने पर उसका सीटी कराया तो हड्डी सांस नली में फंसे होने की बात सामने आई। दुरवीन विधि से इसे निकाला तब जाकर बच्चे की हालत में सुधार हुआ है। मामला कश्मीरी गेट निवासी हामिर खान से जुड़ा है। उनका 10 साल का बेटा हुमैरा खेलते हुए कब हड्डी को निगल गया किसी को पता नहीं चल पाया। परिवार के लोगों ने जब बच्चे को सांस लेने में तकलीफ देखी तो एक प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए और दो दिनों तक चिकित्सक की दवा बच्चे को दिलाई गई। बच्चे की हालत में कोई सुधार होने की बजाए उसकी तबियत औ...