बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में भेड़िए से दहशत थम नहीं रही है। शुक्रवार की रात देहात कोतवाली के खोरिया शफीक गांव में मां में पास सो रही 10 महीने की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। गन्ने के खेत मे अधखाया शव मिला है। परिजनों में कोहराम है। लगातार दूसरे दिन बच्चे की भेड़िये के हमले से मौत हुई है। गांव में सनसनी की हालत है। गिलौला से अपने मायके बहराइच के खोरिया शफीक गांव मायके आई महिला रमा देवी पत्नी रामचंदर अपनी बेटी सुनीता के साथ सो रही थी। भेड़िया जबड़ों में बच्ची को जकड़ फरार हो गया। बच्ची की चीख पर मां जागी और भेड़िये के पीछे भागी। रमा देवी ने शोर मचाया। आधीरात को घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने इलाका छान मारा। बेटी का कोई सुराग नही लगा। भोर होने पर तलाश कर रहे लोगों को गन्ने के खेत में अधखाया शव मिला। तो कोहराम मच गया है।...