कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत शनिवार को नवीन मंडी समिति भरवारी प्रांगण में खाद्य एवं रसद विभाग, मंडी समिति तथा सहकारिता विभाग की ओर से महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे बुजुर्ग महिला चंदिया देवी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। संचालन क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अजय कुमार साहू ने किया। विपणन निरीक्षक आनंद उपाध्याय द्वारा बाजारा खरीद अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषक पंजीकरण की जानकारी दी गई। आपूर्ति विभाग की ओर से उचित दर विक्रेता के रूप में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का माल्यार्पण किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला क...