गुमला, मई 9 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में हड़ताली वृक्ष के पास भ्रष्टाचार विरोधी मंच की जिला स्तरीय बैठक 10 मई को आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाने वाले इच्छुक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन से जुड़े जिला प्रभारी शंकर उरांव ने बताया कि यह बैठक जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की जा रही जागरूकता व कार्रवाई अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। उन्होंने नागरिकों से समय पर पहुंचकर इस मुहिम में भागीदारी की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...