जामताड़ा, मई 1 -- 10 मई को सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए) के सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई। मौके पर डीएलएसए सचिव ने कहा कि अगर बैंक ऋण से संबंधित मामलों में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो समय के पूर्व इसका निष्पादन किया जाए। ताकि निर्धारित तिथि 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन हो सकें। उन्होंने कहा कि बैंक के अलावा अन्य सभी मामलों का निष्पादन भी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाना है। इसके तहत सभी विभागों के साथ अलग-अलग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधि...