पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। 133/33 केवी ग्रीड सब-स्टेशन पाकुड़ से निकलने वाली सभी 33 केवी व 132 केवी फीडरों की सप्लाई 10 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए वरीय प्रबंधक संचरण प्रमण्डल दुमका ने बताया कि ग्रीड सब-स्टेशन पाकुड़ में 220 वोल्ट बैटरी बैंक का अधिष्ठापन, परीक्षण एवं चालू करने का काम किया जाएगा। इस कारण उक्त अवधि में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य पूरा होते ही सप्लाई चालू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...