बस्ती, मई 16 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर गांव के एक युवक की मुम्बई में काम करने के दौरान दस मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। मौत की घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी मृतक धीरेंद्र शर्मा (22) पुत्र रामबदन मुम्बई के वड़ाला में रहकर फर्नीचर का काम करता था। रोजाना की तरह वह गोइंडी क्षेत्र में फर्नीचर का काम करने गया था। काम करते समय शाम करीब साढ़े सात बजे दस मंजिला से नीचे गिर गया। नीचे गिरने की वजह वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आसपास के लोग ने आनन-फानन में इलाज के लिए निकटतम अस्पताल ले गए। जिसमें देर रात्रि इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही साथ में काम कर रहे गांव के लोग अस्पताल में पहुंच गए। गांव ...