फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। यदि कोई किसान यह बताकर खाद की खरीद करता है कि वह उसका प्रयोग बटईदार के खेत में करेगा तो ऐसी स्थिति में किसान से खेत मालिक का आधार कार्ड लिया जायेगा और पीओएस मशीन से खेत मालिक का आधार कार्ड नंबर और नाम लिखा जायेगा। खुदरा दुकानदार खाद खरीदने आने वाले किसानों का अंगूठा लगवाकर यूरिया और डीएपी का वितरण करेंगे। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि मशीन में फार्मर व अदर का विकल्प आता है। बटाईदार के केस में अदर आप्शन को क्लिक करके बटाईदार का विवरण दुकानदार अंकित करेंगे और किसान का अंगूठा लगवायेंगे। बटाईदार का विवरण उपलब्ध कराने के बाद ही उनकी जोत और फसल की संस्तुत मात्रा के अनुसार खाद का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि दस बोरी से अधिक खाद बेचने, खरीदने वाले, विक्रेताओं, किसानों की जांच टीम गठ...