बागपत, जून 11 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लक्ष्य पूरा न करने वाले 10 बैंकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। तीन दिनों के भीतर कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो इन बैंकों पर ताले लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि गत दिवस डीएम ने कलक्ट्रेट स्थित केनरा बैंक की शाखा पर ताला लगवाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जिला स्तर पर बैंकर्स की बैठक लेकर डीएम अस्मिता लाल भी लगातार अधिकारियों को आवेदनों को लंबित न रखने के निर्देश दे रही हैं। बैंकों को हिदायत दी जा रही है कि रैंक को गिरने न दिया जाए और लक्ष्य को पूरा किया जाए। इसके बावजूद कलक्ट्रेट स्थित केनरा बैंक की शाखा की शिकायतें लगातार डीएम के पास पहुंच रही थी। शिकायत मिल रही थी कि आवेदन तो यहां किए जाते हैं, ल...