जामताड़ा, नवम्बर 27 -- 10 बैंकों के सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम होने पर डीसी ने जाहिर की नाराजगी जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में तृतीय जिला स्तरीय समीक्षा समिति सह त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसी व डीएलआरसी) की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें सीडी रेश्यो, एनुअल क्रेडिट प्लान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, सोशल सिक्योरिटी स्कीम, मुद्रा लोन, पीएमईफएमई, पीएम स्वनिधि, एसबीआई आरसेटी के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। डीसी ने सीडी रेश्यो की समीक्षा करते हुए 10 बैंकों के सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि राज्य का रेशियो 52.18 प्रतिशत है जबकि जामताड़ा राज्य भर के सभी जिले में 29.52 प्रतिशत के साथ निचले पायदान पर है, यह काफी निराशाजनक प्रदर्शन है...