मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए निर्धारण के लिए 24 घंटे के भीतर 10 बिन्दुओं पर विशिष्ट शिक्षकों का डाटा हेडमास्टर से मांगा गया है। डीईओ ने इसका निर्देश और फॉर्मेट जारी किया है। डीईओ ने कहा कि सभी प्रखण्डों के लिए चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल के अनुसार वर्ग-1-5 एवं 6-8 की सूची एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र अलग-अलग संधारित कर संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जमा करेंगे। सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशिष्ट शिक्षकों की सूची वर्ग 9-10 एवं 11-12 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से देंगे। 12 नवम्बर 2021 के अनुपालन में निर्धारित वेतन की छायाप्रति (वर्ष-2021 में 15% वेतन वृद्...