मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन क्षेत्रीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के लिए किया गया है। पांच दिसंबर को डीएन हाईस्कूल में हुए जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में इन बच्चों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया था। निर्णायक मंडली ने मॉडलों का मूल्यांकन कर 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया। जिला समन्वयक डॉ. फुल्गेन पूर्वे ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिकों में आयुषी कुमारी, नैन्सी कुमारी, मानस कुमार डीएवी बखरी के विद्यार्थी हैं। वहीं, अनोखी कुमारी राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च माध्यमिक की है। रितिका कुमारी व शाहीन आलिया शेख प्रभात तारा उच्च माध्यमिक विद्यालय, युगेश तिवारी उच्च विद्यालय मनियारी, श्रुति कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर, हिमांशु राज उत्क्रमित मध्य विद्यालय स...