प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 29 -- पीबी इंटर कॉलेज में मंगलवार को विद्यालीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें सीनियर, जूनियर व सब जूनियर के टीमों ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिभाग किया। 14 वर्षीय प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कई टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बनवारपुर के बालक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धनुहा की बालिकाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और दोनों ही टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें 10 बालक और 6 बालिकाओं का मंडलस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने प्रयागराज में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर रामकुमार सिंह, मंजू सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह, माध्यमिक के क्रीड़ा सचिव संतोष सिंह, संदीप त...