देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। तरकुलवा व बरियारपुर थाने में दशहरा को लेकर रविवार को शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कहा कि 10 बजे के बाद किसी भी दशा में डीजे नहीं बजेगा। यह पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सीओ सिटी ने कहा कि डीजे निर्धारित साउंड पर ही बजेगा। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अवकाश अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आयोजक सहयोग करेंगे। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन सुनिश्चित किया जाए। पंडाल में सीसी कैमरे एवं सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था की जाए। किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें, इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...