लखीमपुरखीरी, जून 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला आयुष समिति के तत्वावधान में योग रंजन योगाभ्यास केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लखीमपुर, फूलबेहड़, नकहा, बांकेगंज और बेहजम से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और योग का महत्व बताया। निर्णायक मंडल में योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन, योगाचार्या प्रगति बरनवाल व राजदीपिका तिवारी ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पूर्ण भुजंगासन, पूर्ण उष्ट्रासन, पूर्ण धनुरासन, चक्रासन व अर्द्ध मत्स्येन्द्रासन सहित विविध हठयोग आसनों का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इकरा, सिमरन, ऋचा, सुनयना, सामिया, सिद्...