नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भाजपा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपए व सिलेंडर देने की योजना को मंजूरी के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसे धोखा कहा है। उन्होंने कहा कि महिला आर्थिक योजना का लाभ दिल्ली की सिर्फ 5-10 प्रतिशत महिलाओं को ही मिलेगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपये देने का वायदा सार्वजनिक रूप से किया था। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र व अन्य राज्यों की घोषणाओं की भांति जुमला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की रसोई के बजट में राहत देने के लिए 500 रुपये का गैस सिलेंडर देने का वायदा और होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर की तो भाजपा मुख्यमंत्री चर्चा ही नही कर रही है। गर्भवती महिलाओं को पोषण किट और 20,000 रुपये की आर्थिक मदद देने और व...