भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता।टैरिफ की मार से जूझ रहे कालीन कारोबार को प्रदेश सरकार 10 फीसदी आर्थिक मदद देगी। साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे से भदोही जिले को जोड़ा जाएगा। उक्त बातें शहर के कारपेट सिटी स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में शुक्रवार को सूबे की सरकार के सक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग राकेश सचान ने कही। उद्यम संवाद कार्यक्रम में निर्यातकों की हर समस्याओं को दूर करने का दावा किया गया। मंत्री ने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कालीन कारोबार की बेहतरी को लेकर संजीदा हैं। अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से हुए नुकसान की भरपाई करने का सरकार पूरा प्रयास करेगी। कहा कि पिछले सात से आठ वर्षों में विकास को लेकर भदोही की तस्वीर बदली है। सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि टैरिफ के कारण ...