प्रयागराज, जुलाई 2 -- मिश्रित आबादी वाले इलाकों में नौंवी और 10वीं मोहर्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। ताजिये निकाले जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी ताजिया 10 फीट से अधिक ऊंचा नहीं होना चाहिए, जिससे जुलूस के दौरान कोई हादसा न हो। सभी जगह शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस आयुक्त की ओर से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आरएएफ की मांग की गई है। पांच व छह जुलाई को नौंवी व 10वीं मोर्हरम है। इस दौरान बड़ा व बुड्ढा ताजिया के जुलूस निकलेंगे। कदीमी रास्तों से जुलूस निकलने के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने नगर निगम व पीडीए के अफसरों को सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा है। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व लेखपालों को निर्देश दिया है कि सभी जगह लोगों के संपर्क में रहें।...